राजनगर : राजनगर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार शाम आयी आंधी-बारिश के बाद से बिजली गुल है. 24 घंटे से पूरे प्रखंड क्षेत्र में ब्लैक आउट है. बिजली कटे जाने से दिन भर लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे.
उमस भरी गर्मी के कारण लोगों काे न घर में आराम है और न बाहर में. इधर बिजली विभाग से संपर्क करने पर बताया गया कि बुधवार कीआंधी-बारिश से कई स्थानों पर बिजली के तार गिर गये हैं. टूटे तारों दुरुस्त करने में विभाग के मिस्त्री सुबह से लगे हुए हैं. मरम्मत कार्य पूरा होते ही बिजली बाहल कर दी जायेगी.