खरसावां : गुरुवार की रात आंधी-बारिश व बिजली कड़कने से खरसावां कुचाई के अधिकांश क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही. रात करीब 10 बजे आंधी चलने से खरासवां थाना के पास 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया. इस दौरान बाइक पर सवार सड़क से गुजर रहे दो लोग बिजली तार के चपेट में आने से बाल बाल बच गये.
स्थानीय लोगों ने पावर सब स्टेशन को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी तब जाकर बिजली की आपूर्ति काटी गयी. तार टूटने से रातभर बिजली गुल रही. साथ ही दो-तीन जगहों पर भी बिजली के तार टूट कर गिर गये. शुक्रवार की सुबह बिजली के तारों को जोड़ कर दुरुस्त किया गया. करीब 12 घंटे के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से खरसावां व कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं.