खरीफ किसान गोष्ठी सह कृषि चौपाल का आयोजन
राजनगर : आत्मा सरायकेला की ओर से बुधवार को कृषि तकनीक एवं सूचना केंद्र राजनगर में एक दिवसीय खरीफ किसान गोष्ठी सह कृषि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में श्री विधि से धान की खेती विषय पर किसान मित्र एवं वीएलडब्लु को प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो एवं एलडीएम आरके सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने कहा कि श्री विधि से खेती से कृषकों के धान की उपज को दुगुना किया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि श्री विधि से कृषि करने पर खाद की भी आवश्यकता होती है. इसके लिए सरकार द्वारा कृषि ऋण (केसीसी) कृषकों को दिया जाता है, ताकि सही समय पर खर्च कर अच्छा उत्पादन किया जा सकें . महतो ने कृषि से संबंधित अन्य जानकारियां भी किसान मित्रों को विस्तार पूर्वक दी. एलडीएम आरके सिन्हा ने भी कृषि ऋण से संबंधित जानकारियां किसान मित्रों को दी. कार्यक्रम का संचालन वीटीएम अमिताभ मांझी ने किया.