चांडिल अनुमंडल का एक मात्र पीजी कॉलेज
चांडिल : चांडिल अनुमंडल के एक मात्र पीजी कॉलेज सिंहभूम कॉलेज, चांडिल में पीजी और बीएससी की पढ़ाई को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है़. इन दोनों संकायों में अगले साल के लिए नामांकन नहीं हो पायेगा. यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीपी राजवाड़ ने दी़ प्राचार्य श्री राजवाड़ ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार शिक्षक के अभाव में पीजी की और मान्यता नहीं रहने के कारण बीएससी की पढ़ाई बंद की जा रही है.
यह व्यवस्था अगले एक साल के लिए होगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षक की पदस्थापना करने के बाद कॉलेज में पुन: पीजी व बीएससी की पढ़ाई प्रारंभ की जायेगी़ गौरतलब है कि सिंहभूम कॉलेज चांडिल में हिंदी, राजनीति विज्ञान और कॉमर्स में पीजी की पढ़ाई होती थी़ पढ़ाई बंद होने से यहां के विद्यार्थियों में रोष है.
क्यों बंद हुई पढ़ाई
– पीजी की पढ़ाई शिक्षक नहीं रहने और बीएससी की पढ़ाई मान्यता नहीं मिलने कारण बंद हुई है