50 छात्रों को वीर बिरसा मेधा सम्मान
Advertisement
बोले अर्जुन मुंडा- पत्थलगड़ी की आड़ में कोई निजी स्वार्थ तो नहीं साध रहा
50 छात्रों को वीर बिरसा मेधा सम्मान खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्हें सभी लोगों की चिंता है. लेकिन आदिवासी होने के नाते जहां भी जरूरत होगी आदिवासियों के हित में बोलेंगे. मुंडा ने आदिवासी समाज को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने की […]
खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि उन्हें सभी लोगों की चिंता है. लेकिन आदिवासी होने के नाते जहां भी जरूरत होगी आदिवासियों के हित में बोलेंगे. मुंडा ने आदिवासी समाज को शिक्षित करने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि किसी की उच्च शिक्षा में पैसा बाधक न बने. श्री मुंडा ने लोगों से अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेधा छात्र सम्मान समारोह प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए है.
अर्जुन मुंडा कुचाई के मरांगहातु गांव में भाजपा के दिवंगत नेता लांडू सोय की 11वीं पुण्य तिथि पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मुंडा ने पत्थलगड़ी के मुद्दे पर कहा कि पत्थलगड़ी आदिवासियों की परंपरा रही है. इन दिनों इसमें भी कई तरह की बातें सामने आ रही है. आदिवासियों में कई तरह की पत्थलगड़ी होती है. यह देखने की आवश्यकता है कि पत्थलगड़ी की
आड़ में कोई निजी स्वार्थ तो नहीं साध रहा है, कोई गलत कार्य तो नहीं कर रहा है.
कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे लांडु सोय
अर्जुन मुंडा ने कहा कि लांडु सोय हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. सोय राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. लांडु सोय की हत्या से संगठन व समाज दोनों को क्षति पहुंची है. उन्हें क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा चिंता रहती थी.
2007 को हुई थी लांडु सोय की हत्या
दो जुलाई 2007 को कुचाई के मरांगहातु गांव में अपराधियों ने भाजपा नेता लांडु सोय की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. उस वक्त स्व लांडु सोय भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य थे. उससे पूर्व लांडु सोय जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके थे.
पत्थलगड़ी आदिवासियों की परंपरा रही है: अर्जुन मुंडा
कुचाई: मैट्रिक परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
लांडु सोय के शहादत दिवस पर मैट्रिक की परीक्षा में कुचाई प्रखंड से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 50 छात्रों को वीर बिरसा मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया. पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले छात्रों में सुरेश बानसिंह, गुरुवा मुंडा, सूरज कपूर, राम कुम्हार, गुरुवारी मुंडा, बुधन स्वांसी, अमृत कुम्हार, प्रिया महतो, मुनी कुमारी, दुर्गा मुंडा, सुबोध प्रधान, लुदरी सोय, निशि हेस्सा, मानकी होनहागा, निशा कुम्हार, विकास गोप, सावन सिंह सरदार, भीमसेन मुंडा, मनोज सोय, मोरा हेंब्रम, मुकेश महतो, जोगेन मुंडा, कृष्णा सोय, निर्मल प्रमाणिक, अर्जुन मुंडा, विष्णु सरदार, अजंबर लौवादा, बिरसा सोय, जनवरी सोय, असीत प्रधान, गुरुवारी स्वांसी, बुधनी कुमारी, निर्मल प्रमाणिक, राजू मुंडा, जोगेन मुंडा, मनोरंजन कुम्हार, प्रदुम्न महतो, सुखलाल मुंडा, आसमान महतो, चंपाई मुंडा, गोंडा मुंडा, नवीन मुंडा, राउतु सोय, शिव चरण सरदार, दिनेश प्रमाणिक, पुष्पा महतो, हर मिशन सोय व रतन लाल मुंडा को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement