14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के शव से लिपट कर रोते रहे मासूम, हर आंखों में थे आंसू

राजनगर : हाता-चाईबासा मार्ग पर खैरबानी के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना ने सात जिंदगियां छीन ली. वहीं इस घटना से कीता गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. गांव की भीड़ मातमी घरों में थी. वहीं कुछ लोग शवों का पोस्टमार्टम कराने सरायकेला गये थे. पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव शाम को […]

राजनगर : हाता-चाईबासा मार्ग पर खैरबानी के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना ने सात जिंदगियां छीन ली. वहीं इस घटना से कीता गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. गांव की भीड़ मातमी घरों में थी. वहीं कुछ लोग शवों का पोस्टमार्टम कराने सरायकेला गये थे.

पोस्टमार्टम के बाद तीनों का शव शाम को कीता गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही पूरा गांव में गमगीन हो गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. मां-बच्चे की लाश देखर हर ग्रामीण की आंखें नम थी. रात को ही तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दो बेटियों को करनडीह छोड़ने गयी थी बासी
मृतकों में कीता गांव की सेविका बासी टुडू भी है. जो अपनी तीन बेटियों के साथ करनडीह गयी थी. उसकी दो बेटियां रजनी टुडू एवं छोटी टुडू करनडीह में रहकर पढ़ाई करती हैं. उन्हें वहां छोड़कर पांच वर्षीय बेटी लवली टुडू के साथ राजनगर हाट पहुंची थी. हाट करने के बाद घर बासी टुडू लौट रही थी. तभी उक्त घटना घटी, जिसमें मां-बेटी दोनों की मौत हो गयी. वहीं कीता गांव की ही मृतक सुमित्रा मार्डी पति चुनु मार्डी के साथ बाजार से घर लौट रही थी. इस घटना में सुमित्रा मार्डी की मौत हो गयी, जबकि पति घायल हो गये.
दो मासूम करते रहे मां के लौटने का इंतजार
झलक गांव की मृतका सोयतो गोप पति रवींद्र गोप के साथ बाजार आयी थी. बाजार करने के बाद पति रवींद्र गोप ने पत्नी सोयतो गोप को टाटा मैजिक में भेज दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद घटना में सोयतो की मौत हो गयी. घटना के समय सोयतो के पुत्री प्रियकां गोप (9) एवं सैल गोप (5) घर में थे, उन्हें रात तक मां की मौत की सूचना नहीं दी गयी थी. दोनों रातभर मां के घर लौटने का इंतजार करते रहे. इन दोनों मासूमों को जब घटना की जानकारी मिली और शाम को जब मां का शव घर लाया गया, तो दोनों शव में लिपटकर रोने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें