20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवा झंडों से पटा सरायकेला, जय श्री राम और जय हनुमान से गूंजा पूरा क्षेत्र

सरायकेला : रामनवमी के दिन सोमवार को सरायकेला के सभी रास्तें राम भक्तों से पटे हुए थे़ चारों तरफ जयश्री राम के नारे गूंज रहे थे़ शहरी इलाके का गली-मुहल्ला भगवा झंडे से पटा हुआ था़ नोरोडीह व राजबांध अखाड़ा समिति की ओर से भव्य जुलूस निकाली गयी़ इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस की […]

सरायकेला : रामनवमी के दिन सोमवार को सरायकेला के सभी रास्तें राम भक्तों से पटे हुए थे़ चारों तरफ जयश्री राम के नारे गूंज रहे थे़ शहरी इलाके का गली-मुहल्ला भगवा झंडे से पटा हुआ था़ नोरोडीह व राजबांध अखाड़ा समिति की ओर से भव्य जुलूस निकाली गयी़ इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गयी थी़ सीसीटीवी कैमरे से रामनवमी जुलूस की निगरानी हो रही थी़ इस दौरान थाना प्रभारी आरबी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम साथ-साथ चल रही थी़ पुलिस की ओर से समय-समय पर जुलूस को गाइड भी किया जा रहा था़

नोरोडीह अखाड़ा के युवाओं ने दिखाये हैरतअंजेब करतब
नोरोडीह अखाड़ा समिति की ओर से भव्य जुलूस निकाली गयी. शाम पांच बजे नोरोडीह बजरंग मंदिर से निकली जुलूस थाना चौक होते हुए गैरेज चौक पहुंची़ इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडा, भाला, तलवार के साथ कई हैरतअंजेब करतब दिखाये़ फ्यूज लाइट को शरीर पर तोड़ने व मुंह में केरोसिन भर आग निकालने का खेल मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहा़ जुलूस देर रात मंदिर प्रांगण पहुंच कर संपन्न हुई़ करतब दिखाने के लिए जमशेदपुर व चाईबासा से भी करतबबाजों को आमंत्रित किया गया था. जुलूस में विधायक चंपई सोरेन, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, नपं उपाध्यक्ष पद के झामुमो प्रत्याशी मनोज चौधरी, जिला संगठन सचिव भोला महांती, शंभू आचार्य आदि शामिल थे़ थाना चौक में बाल भोज का आयोजन किया गया था़
राजबांध अखाड़ा ने निकाली आकर्षक झांकियां
राजबांध अखाड़ा की ओर शाम चार बजे जुलूस निकाली गयी़ कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं. झांकियों में श्रीराम व हनुमान की लीलाओं को दर्शाया गया था़ पूरे शहर में झांकी के भ्रमण के दौरान श्रद्धालु श्रद्धा से इन झांकियों की स्तृति कर रहे थे़ मौके पर भाजपा नेता गणेश महाली, भाजपा से नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजा सिंहदेव व अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीनाक्षी पट्टनायक के पति सुदीप पट्टनायक, सोहन सिंह बतौर अतिथि जुलूस में शामिल थे़ पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें