छऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Advertisement
घट पूजा में ड्रेस कोड में शामिल होंगे सभी पदाधिकारी : डीसी
छऊ महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक कार्यक्रम को लेकर आठ समिति का हुआ है गठन सरायकेला : राजकीय छऊ महोत्सव-18 की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बताया गया कि तीन दिवसीय छऊ महोत्सव का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक किया जायेगा. मौके पर आयोजन […]
कार्यक्रम को लेकर आठ समिति का हुआ है गठन
सरायकेला : राजकीय छऊ महोत्सव-18 की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बताया गया कि तीन दिवसीय छऊ महोत्सव का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक किया जायेगा. मौके पर आयोजन को लेकर आठ समितियां बनायी गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि महत्वपूर्ण तैयारियों व कार्यों के लिए समितियों की उप समितियां बनायी जाये. ताकि हर छोटे-बड़े कार्यों पर नजर रखी जा सके. कहा कि महोत्सव में माहुरी स्मारिका का विमोचन किया जाना है. इसके लिए संदेश एवं आर्टिकल संग्रह का कार्य शुरू हो चुका है. स्मारिका में पुराने, नये एवं उभरते हुए कलाकारों का भी उल्लेख रहेगा.
जिले की विशेषता, कला एवं पर्यटन पर एक वीडियो तैयार किया जायेगा. जिसे महोत्सव के उद्घाटन के दिन प्रदर्शित किया जायेगा. मुख्य पूजा घाट की सफाई का जिम्मा नगर पंचायत पर होगा एवं घट पूजा में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे. सभी अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड भी होगा. बैठक में डीसी ने महोत्सव के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. बैठक में एडीसी केवी पांडे, एसडीओ संदीप कुमार दुबे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement