डीसी ने की जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक, टीम बनाकर करें छापेमारी
Advertisement
अवैध बालू उठाव, क्रशरों को बंद करें संचालक : उपायुक्त
डीसी ने की जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक, टीम बनाकर करें छापेमारी औद्याेगिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर प्रदूषण नियंत्रण उपकरण की नियमित जांच करें सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला माइनिंग टास्कफोर्स की बैठक हुई, जिसमें डीसी ने जिले में अवैध क्रशरों एवं अवैध बालू उठाव रोकने के लिए […]
औद्याेगिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर प्रदूषण नियंत्रण उपकरण की नियमित जांच करें
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला माइनिंग टास्कफोर्स की बैठक हुई, जिसमें डीसी ने जिले में अवैध क्रशरों एवं अवैध बालू उठाव रोकने के लिए टीम बनाकर संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया. डीसी ने पदाधिकारियों को बताया कि जिले में अवैध क्रशर संचालन या बालू का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इसके लिए नियमित छापेमारियां करने को कहा.
उन्होंने माइनिंग टास्क फोर्स को विशेष निर्देश दिया कि जिले में कहीं से अवैध क्रशर संचालन या अवैध बालू उठाव की सूचना नहीं मिलनी चाहिए.
उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को जिले में चल रहे क्रशरों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए माइनिंग टास्क फोर्स की टीम को उक्त सूची के आधार पर सभी क्रशरों की नियमित जांच करने एवं अवैध क्रशरों के संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरत बंद कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना कोई क्रशर नहीं चलेगा.
डीसी ने प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी को धुआं उगलने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर प्रदूषण नियंत्रण संबंधी व्यवस्था की नियमित जांच करने एवं जिस कंपनी में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण नहीं लगा हो या बंद हो, उसके विरुद्ध कारवाई की करने को कहा. मौके पर एसडीओ सरायकेला संदीप दूबे,एसडीओ चांडिल भगीरथ प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement