30 केंद्र में 17 केंद्र में नही हो रही खरीदारी
Advertisement
अब तक सिर्फ 91 किसानों ने बेचा 2,812 क्विंटल धान
30 केंद्र में 17 केंद्र में नही हो रही खरीदारी अब तक मात्र 91 किसानों ने बेचा है धान धान अधिप्राप्ति में लक्ष्य से कोसो दुर है विभाग सरायकेला : किसानों को बिचौलियों से बचाने एवं उनकी उपज का समर्थन मूल्य देने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी धान अधिप्राप्ति योजना की स्थिति सरायकेला जिले […]
अब तक मात्र 91 किसानों ने बेचा है धान
धान अधिप्राप्ति में लक्ष्य से कोसो दुर है विभाग
सरायकेला : किसानों को बिचौलियों से बचाने एवं उनकी उपज का समर्थन मूल्य देने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी धान अधिप्राप्ति योजना की स्थिति सरायकेला जिले में दयनीय है. किसानों में जागरूकता की कमी एवं केंद्रों पर धान की जटील प्रक्रिया से जहां किसानों को उनके उपज (धान) का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है. वहीं एनसीएमएल नामक कंपनी की सुस्ती भी उक्त योजना की सफलता में बाधक बन रही है. परिणाम स्वरूप जिले में अब तक सिर्फ 91 किसानों द्वारा ही केंद्रों पर धान की बिक्री की गयी है. मालूम हो कि जिले में धान खरीदारी की जिम्मेदारी एनसीएमएल कंपनी को मिली है, लेकिन अब तक कंपनी द्वारा 30 में से सिर्फ 13 धान अधिप्राप्ति केंद्र ही क्रियाशिल किये गये हैं.
एनसीएमएल सुस्त, धान अधिप्राप्ति केंद्र लक्ष्य से कोसो दूर
सभी धान अधिप्राप्ति केंद्र को क्रियाशील करने का निर्देश एनसीएमएल को दिया गया है. साथ ही जनसेवक, कृषक मित्र, एटीएम, बीटीएम को अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही धान बिक्री करने के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.
अनूप किशोर शरण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां
3,577 किसानों में से 1,857 को भेजा गया एसएमएस
आंकड़े के अनुसार जिले के 3,577 किसानों ने अपना विभिन्न केंद्रों पर पंजीयन कराया है. जबकि धान बिक्री के लिए 1,857 किसानों को ही एसएमएस भेजा गया है. इसमें मात्र 91 किसानों द्वारा 2812.94 क्विंटल धान की बिक्री की गयी है. जबकि जिला कि 30 धान अधिप्राप्ति केंद्र में तीन लाख क्विंटल धान की खरीदारी की जानी है.
इन केंद्र पर नहीं हो रही धान खरीदारी
बामनी लैंपस, बीटा प्राइवेट गोदाम, चांडिल लैंपस, चौका लैंपस, डुडरा लैंपस, गालुडीह लैंपस, गौरडीह लैंपस, जामड़ीह एसवीभी, झाबरी लैंपस, खरसावां ब्लॉक गोदाम, कोलाबिरा लैंपस, कुकड़ू प्राइवेट गोदाम, नुवागढ़ लैंपस, रूगुडीह लैंपस, सीदाडीह लैंपस, उरमाल व यशपुर लैंपस में धान की खरीदारी नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement