चालियामा व लोधा में अलग-अलग झुंड में बंट कर पहुंचे थे 29 हाथी
Advertisement
हाथियों ने तोड़े आधा दर्जन घर चट कर गये कई क्विंटल अनाज
चालियामा व लोधा में अलग-अलग झुंड में बंट कर पहुंचे थे 29 हाथी राजनगर : राजनगर क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. बुधवार देर रात चालियामा और लोधा गांव में करीब 29 हाथियों के कई झुंड घुस गया. हाथियों ने करीब आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया. वहीं घर में रखे […]
राजनगर : राजनगर क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. बुधवार देर रात चालियामा और लोधा गांव में करीब 29 हाथियों के कई झुंड घुस गया. हाथियों ने करीब आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया. वहीं घर में रखे धान व अनाज चट कर गये. जानकारी अनुसार बुधवार रात करीब 11:30 बजे पांच हाथियों का झुंड चालियामा गांव में पहुंचा. इस दौरान बेलमती कुई के घर को तोड़ कर धान खा गये. खलिहान में रखे करीब 25 क्विंटल धान चट कर गये.
इसके बाद झुंड ने राकेश जोंको के घर का दरवाजा तोड़ कर करीब 6 क्विंटल धान खा लिया. मुनी जोंको के घर की दीवार तोड़ दी. जेमा जोंको की तीन क्विंटल धान खा गये. वहीं दूसरे झुंड ने लोधा गांव के मुनी कुई, शंकर लाल बानरा, पेकस कुई, सुरेंद्र कालुंडिया, पार्वती गोप, विश्वमित्र गोप, विकोनंद गोप के खलिहान में रखे धान को खाकर और रौंद कर नष्ट कर दिया.
वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे : वन विभाग के कर्मचारी मोतीलाल पान, रामचंद्र प्रधान समेत चार कर्मी चालियामा व लोधा गांव पहुंचे. हाथियों से हुई बर्बादी देखी. इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को दी. वन कर्मी मोतीलाल पान ने पीड़ितों से मुआवजा के लिए विभाग को आवेदन देने को कहा.
हाथियों के भय से दहशत में ग्रामीण, नहीं निकल रहे घरों से
अनाज तक नहीं पहुंचा सूंढ, तो तोड़ दी दीवार
भुक्तभोगी राकेश जोंको ने बताया कि गांव में घुसे हाथियों में एक उसके घर के पास आया. इसके बाद उसने घर का दरवाजा ठेल कर गिरा दिया. घर में रखे धान तक सूंढ पहुंचाने का प्रयास करने लगा. सूंढ नहीं पहुंचा, तो घर की दीवार तोड़ दी. करीब एक घंटे तक तांडव मचाने के बाद हाथी चले गये.
उपप्रमुख व मुखिया पहुंचे, मुआवजा दिलाने का आश्वासन
घटना की सूचना पर गुरुवार को प्रखंड उप प्रमुख विनय कुमार सिंहदेव और मुखिया रजनी जारिका ने चालियामा व लोधा गांव का दौरा किया. इस दौरान फसलों के नुकसान और तोड़े गये घरों को देखा. वहीं पीड़ितों को वन विभाग से मुआवजे दिलवाने का अाश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement