14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद दिवस समारोह में विरोध हुआ तो कार्रवाई

खरसावां. सबसे पहले शहीदों के परिजन देंगे श्रद्धांजलि सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक चलेंगे सरकारी कार्यक्रम आयेंगे सीएम, उनके आगमन के समय रहेगी टाइट सुरक्षा उसके बाद अन्य दलों एवं सामाजिक संगठनों की आयेगी बारी सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में खरसावां में शहीद […]

खरसावां. सबसे पहले शहीदों के परिजन देंगे श्रद्धांजलि

सुबह दस से साढ़े ग्यारह बजे तक चलेंगे सरकारी कार्यक्रम
आयेंगे सीएम, उनके आगमन के समय रहेगी टाइट सुरक्षा
उसके बाद अन्य दलों एवं सामाजिक संगठनों की आयेगी बारी
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित एक सर्वदलीय बैठक में खरसावां में शहीद दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों पर विचार – विमर्श किया गया. बैठक में एक जनवरी को शहीद दिवस पर शहीद बेदी में सर्वसम्मति से तेल डालने के मुद्दे पर चर्चा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री समेत शहीदों के परिवारों, विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया.
डीसी ने पूरे दिन के श्रद्धांजलि समारोह में किसी प्रकार से कोई विरोध नहीं किये जाने की बात रखी. बैठक में उपस्थित ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो, खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों से राय लेने के बाद प्रशासन ने ऐसी कोई घटना होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक जनवरी (2018) को खरसावां शहीद स्थल पर सबसे पहले मुख्य पुजारी और शहीदों के परिजन सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजापाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दस बजे तक अन्य संगठनों एवं संस्थाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय दिया जायेगा. दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सरकारी कार्यक्रम होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान को शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि के लिए समय नहीं दिया जाएगा. बैठक के उपरांत भाजपा, झाविमो व झामुमो समेत सभी दलों के प्रतिनिधियों ने शहीद दिवस के कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने का वायदा किया.
बैठक के उपरांत खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो ने पत्रकारों से कहा कि शहीद दिवस सबके लिए है और सभी को श्रद्धांजलि देने का अधिकार है. सभी शांतिपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, मौके पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एडीसी के वी पांडे, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के अलावा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें