कोलाबिरा का मामला. आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक जब्त
Advertisement
मेटेल्सा में तैनात दो गार्ड आपस में भिड़े, साथी को मार दी गोली
कोलाबिरा का मामला. आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक जब्त एसआइएस सिक्योरिटी एजेंसी के तहत काम करते हैं गार्ड, ड्यूटी को लेकर हुआ विवाद आरोपी बिहार के बक्सर का निवासी, जबकि घायल गार्ड बंगाल के बलरामपुर निवासी सरायकेला : कोलाबिरा स्थित मेटेल्सा कंपनी में कार्यरत एक गार्ड ने बुधवार की रात एक दूसरे गार्ड को अपनी लाइसेंसी […]
एसआइएस सिक्योरिटी एजेंसी के तहत काम करते हैं गार्ड, ड्यूटी को लेकर हुआ विवाद
आरोपी बिहार के बक्सर का निवासी, जबकि घायल गार्ड बंगाल के बलरामपुर निवासी
सरायकेला : कोलाबिरा स्थित मेटेल्सा कंपनी में कार्यरत एक गार्ड ने बुधवार की रात एक दूसरे गार्ड को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया. पैर में गोली लगने से घायल गार्ड को टीएमएच में इलाज के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दे गयी. पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर उसकी बंदूक जब्त कर ली है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे बिहार के बक्सर निवासी गार्ड संतोष राय ने पश्चिम बंगाल के बलरामपुर निवासी गार्ड सुरेश मंडल के दाहिने पैर में गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक दोनों गार्ड एसआइएस सिक्योरिटी एजेंसी के अंतर्गत काम करते हैं और ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में एक ने दूसरे को गोली मारी.
घटना के बाद इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी गयी. कंपनी के अधिकारियों ने आनन-फानन में सुरेश को टीएमएच में भर्ती कराया. टीएमच में इलाज के बाद सुरेश को गुरुवार को छुट्टी दे दी गयी. इधर, सरायकेला पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार सुबह पांच बजे दी गयी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement