डीसी-एसपी ने लिया शहीद दिवस की तैयारी का जायजा
Advertisement
शहीद स्थल के चारों ओर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : डीसी
डीसी-एसपी ने लिया शहीद दिवस की तैयारी का जायजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे : एसपी खरसावां : एक जनवरी को खरसावां शहीद पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन(संभावित) को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा समेत जिला के पदाधिकारियों ने खरसावां का दौरा किया. डीसी-एसपी ने खरसावां शहीद स्थल, […]
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे : एसपी
खरसावां : एक जनवरी को खरसावां शहीद पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन(संभावित) को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा समेत जिला के पदाधिकारियों ने खरसावां का दौरा किया. डीसी-एसपी ने खरसावां शहीद स्थल, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, खरसावां हाई स्कूल व खरसावां शहीद स्थल तक जाने वाली सभी सड़कों का निरीक्षण किया. इसके बाद अधिकारियों ने बंद कमरे में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. पत्रकारों से बातचीत में डीसी छवि रंजन ने कहा कि शहीद पार्क के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेंगे. शहीद पार्क की साफ सफाई करने का निर्देश दिया.
एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि शहीद दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. अलग-अलग जगहों पर बेरिकेडिंग बनाये जायेंगे. मौके पर एसडीओ संदीप दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ डांगर कोड़ा, जय प्रकाश राणा, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement