जिप की बैठक. सदस्यों-अफसरों में कई मुद्दों पर हुई तू तू- मै मै
Advertisement
जिले में 400 की आबादी पर बनेंगे नये आंगनबाड़ी केंद्र
जिप की बैठक. सदस्यों-अफसरों में कई मुद्दों पर हुई तू तू- मै मै जिला परिषद की बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी को सर्वे कराने का निर्देश जिले में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर उठाए गए सवाल नीमडीह में पुलिया के नीचे से बालू के अवैध उठाव की जांच कर होगी कार्रवाई सरायकेला : सरायकेला […]
जिला परिषद की बैठक में समाज कल्याण पदाधिकारी को सर्वे कराने का निर्देश
जिले में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं पर उठाए गए सवाल
नीमडीह में पुलिया के नीचे से बालू के अवैध उठाव की जांच कर होगी कार्रवाई
सरायकेला : सरायकेला जिला परिषद की एक बैठक मंगलवार को परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली की अध्यक्षता में हुई. जिप सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर तू-त- मै-मै भी हुई. जिप की बैठक में सदस्यों ने जिन क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है, उनमें केंद्र बनवाने की मांग की. अध्यक्ष ने समाज कल्याण पदाधिकारी को 400 की आबादी पर नया आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए सर्वे कराने को कहा है. विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में जिप सदस्यों को आमंत्रित करते हुए शिलापट्ट में जिप सदस्यों के नाम भी अंकित करने की सदस्यों ने मांग रखी, जिसपर जिप अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए अफसरों को निर्देश दिये.
बैठक में सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे मच्छरदानी वितरण की पंचायतवार सूची सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा. पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभुकों की सूची व कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए. सदस्यों की शिकायत पर अध्यक्ष ने खनन पदाधिकारी को कहा कि नीमडीह प्रखंड में पुलिया के नीचे से बालू के अवैध उठाव की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सदस्यों ने अन्नपूर्णा योजना को बंद करने को कहा. सदस्यों की शिकायत पर आपूर्ति विभाग की शिकायतें लिखित रूप से करने को कहते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. सदस्यों ने सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किये जाने की शिकायत की. खेल विभाग खरसावां के एक सरकारी शिक्षक के भरोसे चल रहा है, जो गलत है. अध्यक्ष ने जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, खरसावां के उक्त शिक्षक को खेल प्रतियोगिताओं से दूर रखने को भी कहा. ये थे उपस्थित : डीडीसी आकांक्षा रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी झिंगी हेंब्रम,शकुंतला देवी,माधव सिंह मानकी,अनूप किशोर शरण, सुरुचि प्रसाद, अरूप चौधरी,रामचन्द्र व फूलमनी खलखो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement