सरायकेला में दो करोड़ की लागत से पार्टी कार्यालय का हुआ भूमि पूजन
Advertisement
पूर्व सरकारों ने की शोषण की राजनीति : लक्ष्मण गिलुवा
सरायकेला में दो करोड़ की लागत से पार्टी कार्यालय का हुआ भूमि पूजन सरायकेला : पूर्व की सरकारों ने शोषण की राजनीति की तथा साजिश कर लोगों को विकास से दूर रखा. उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने पार्टी कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए […]
सरायकेला : पूर्व की सरकारों ने शोषण की राजनीति की तथा साजिश कर लोगों को विकास से दूर रखा. उक्त बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने पार्टी कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास का पैमाना वहां के उद्योग-धंधे हैं. उद्योग-धंधे लगने से रोजगार बढ़ता है तथा लोगों की आर्थिक उन्नति भी होती है. लेकिन रोजगार न हो तो युवा पलायन करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के प्रति ढृढ़संकल्पित है. भाजपा राज्य में उघोग-धंधे स्थापित कर यहां के युवाओं को रोजगार दिलाना चाहती है, ताकि उनका पलायन रुके और उनकी प्रतिभा राज्य के विकास में लग सके. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि भाजपा जनमुद्दों की राजनिति करती है, और जन समस्याओं से जुड़ कर उनका समाधान करती है.
देश भर एक जैसा होगा पार्टी कार्यालय का मॉडल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने सरायकेला-चाईबासा सड़क पर कुदरसाही के पास शनिवार को भाजपा कार्यालय का शिलान्यास किया. पार्टी कार्यालय का मॉडल पूरे देश में एक जैसा ही रहेगा और यह दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. मौके पर जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला मंत्री गणेश माहली भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement