बैठक में अनुपस्थित दो जनसेवकों का एक दिन का वेतन कटा
Advertisement
बीडीओ ने की पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक
बैठक में अनुपस्थित दो जनसेवकों का एक दिन का वेतन कटा खरसावां : बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने मंगलवार को खरसावां प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण तेलायडीह व जोरडीहा के जनसेवक फटिकचंद्र मंडल तथा कृष्णापुर के जनसेवक समरचंद्र उरांव के एक दिन का […]
खरसावां : बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने मंगलवार को खरसावां प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण तेलायडीह व जोरडीहा के जनसेवक फटिकचंद्र मंडल तथा कृष्णापुर के जनसेवक समरचंद्र उरांव के एक दिन का वेतन काट दिया गया है. दोनों जनसेवकों को शोकॉज भी किया गया है.
बैठक में पीएम आवास योजना के तहत बन रहे मकानों के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के कारण असंतोष व्यक्त करते हुए सभी दस जनसेवकों का अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. बैठक में उपस्थित जनसेवक को 30 अक्तूबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का निर्माण कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. 14 से 20 नवंबर तक आवासों को पूर्ण कर सभी लाभुकों को पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पीएम आवास योजना का कार्य पूरा कराने में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रथम तीन मुखिया, जनसेवक व स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement