10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप सब मेरे कृष्ण हैं, मैं आपका सुदामा : छवि रंजन

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में डीसी ने किया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित वरिष्ठ नागरिक बुद्विजीवी मंच द्वारा वरिष्ठ नागरिक सेवा सम्मान समारोह आयोजित सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड़ पंचायत अंतर्गत उमवि गोपीनाथपुर में वरिष्ठ नागरिक बुद्धिजीवी मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वरिष्ठ नागरिक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य […]

वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में डीसी ने किया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

वरिष्ठ नागरिक बुद्विजीवी मंच द्वारा वरिष्ठ नागरिक सेवा सम्मान समारोह आयोजित
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड़ पंचायत अंतर्गत उमवि गोपीनाथपुर में वरिष्ठ नागरिक बुद्धिजीवी मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वरिष्ठ नागरिक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त छवि रंजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह के मुख्य अतिथि, उपायुक्त श्री ने कहा कि सम्मान समारोह में आकर मुझे ऐसा लगता है जैसे आप सभी वरिष्ठ नागरिक मेरे कृष्ण हों
और मैं आपका सुदामा. उन्होंने उपस्थित लोगों को नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने एवं अपने घर व पास-पड़ोस को साफ रखने के लिए प्रेरित किया. लोगों से स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील करते हुए उन्हें दूसरों में स्वच्छता का बदलाव देखने से पूर्व खुद में बदलाव लाने को कहा. उन्होंने कहा कि मुंडाटांड़ पंचायत विकास के पथ पर अग्रसर है, जिसे सबके सहयोग से और आगे ले जाने की जरूरत है. डीसी ने वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
परंपरागत तरीके से हुआ वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान : समारोह में पहुंचे सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों का हल्दी जल से चरण धोने के पश्चात माथे पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया, जिससे सभी प्रसन्न दिखे. समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मौके पर वरिष्ठ नागरिक बुद्विजीवी मंच के मनोहर महतो, कालीचरण महतो, श्वेता महतो, शिवचरण महतो, राजेश सिंहदेव, श्रवण कुमार महतो, मुखिया गौरी उरांव, सदानंद महतो, रथु सिंह सरदार, सत्यवान महतो, भुवानी सरदार, अंजना महाली समेत शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
मां-पिता के लिए बच्चे बनें श्रवण कुमार : मनोहर महतो
समारोह के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनोहर महतो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान को गर्व की बात बताया. श्री महतो ने सम्मानित होने वाले सभी वरिष्ठ नागरिक माता-पिता हैं, माता-पिता के सम्मान व संरक्षण के लिए बच्चे श्रवण कुमार का उदाहरण बनें, ताकि माता-पिता वरिष्ठ नागरिक के रूप में समाज में सम्मानपूर्वक रह सकें. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने को कहा ताकि उसके माध्यम से समाज की कुरीतियों को दूर किया जा सके.
शराबबंदी अभियान में प्रशासन करे सहयोग : श्वेता महतो
पंसस श्वेता महतो ने अपने संबोधन में गावों में शराब के अवैध कारोबार का उल्लेख करते हुए शराबबंदी अभियान में प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि महिलाएं जब शराब भट्ठी को बंद कराती हैं तो शराब माफिया उन्हें धमकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें