सरायकेला : सरायकेला, खरसावां, महालीमोरुप, सीनी, कुचाई तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. सरायकेला में मैक्सी-टैक्सी स्टैंड, पट्टनायक टोला, गैरेज चौक समेत अन्य स्थानों पर शिल्प देव की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. टैक्सी स्टैंड में सोमवार को बालक भोज का आयोजन कर सैकड़ों बच्चों को बालक भोजन कराया गया. सरायकेला मुख्य बाजार समेत आसपास के लोहे की दुकानों व
विभिन्न बाइक गैरेजों में भी भक्ति भाव से शिल्प देव की पूजा अर्चना की गयी तथा लोगों में प्रसाद वितरित किया गया. विश्वकर्मा पूजा के दिन लोगों ने सायकिल से लेकर बड़े वाहनों व मशीनों तक की विधिवत पूजा-अर्चना की. सरायकेला में कर्मकार समाज ने भी अपने इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा की.