कैशलेस के लिए सात खाद दुकानदारों को दी गयीं ई-पॉश मशीनें
Advertisement
खाद स्टॉक व वितरण पंजी अप टु डेट रखें दुकानदार
कैशलेस के लिए सात खाद दुकानदारों को दी गयीं ई-पॉश मशीनें सरायकेला : आत्मा कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र की अध्यक्षता में उर्वरक बिक्री व उपलब्धता को लेकर सभी लैंपस अध्यक्ष व निबंधित खाद दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री रामचंद्र ने कहा कि उर्वरक दुकानों में कभी […]
सरायकेला : आत्मा कार्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र की अध्यक्षता में उर्वरक बिक्री व उपलब्धता को लेकर सभी लैंपस अध्यक्ष व निबंधित खाद दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री रामचंद्र ने कहा कि उर्वरक दुकानों में कभी भी छापा पड़ सकता है, इसलिए लैंपस अध्यक्ष व निबंधित दुकानदार खाद की स्टॉक पंजी व वितरण पंजी को हमेशा अप टु डेट रखें. उन्होंने कहा कि सभी खाद दुकानदारों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है, ताकि किसानों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध करायी जा सके. जो दुकानदार प्रशिक्षण नहीं लिये हैं उन्हें समय के अंदर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा,
नहीं तो उनका निबंधन रद्द कर दिया जाएगा. बैठक में ई-पॉश मशीन के संचालन की जानकारी देते हुए सभी दुकानदारों को खाद की बिक्री कैशलेस प्रक्रिया के तहत लाने की बात कही गयी. मौके पर सात खाद दुकानदारों के बीच ई-पॉश मशीनों का वितरण किया गया, जबकि शेष 15 दुकानदारों को भी शीघ्र ई-पॉश मशीनें मुहैया करा दी जायेंगी. बैठक में इफ्फको के क्षेत्रीय प्रबंधक चंदन कुमार,सभी लैंपस अध्यक्ष, खाद दुकानदार समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement