चक्रधरपुर : बिजली विभाग ने सहायक अभियंता लालजी महतो के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर अवैध रूप से बिजली चोरी कर कनेक्शन चला रहे तीन लोगों को पकड़ा. तीनों व्यक्ति पर अवैध रूप से कनेक्शन चलाने के आरोप में 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. विभाग ने सबसे पहले रामचंद्रपुर में राकेश कुमार मिंज के दुकान पर छापामारी की. 11 हजार वोल्ट के तार से अवैध कनेक्शन लेकर दुकान संचालित करने पर दुकानदार पर बिजली चोरी के आरोप में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद थाना रोड निवासी किशन साहू के दुकान पर छापामारी की गयी.
चोरी कर विद्युत उपयोग करने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. आसनतलिया गांव में लोबो उरांव के दुकान पर भी छापामारी की गयी एवं अवैध रूप से चोरी कर बिजली उपयोग करते पकड़े जाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया. कनीय अभियंता गंभीर रजवार ने तीनों के ऊपर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 85/17 भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कहा गया कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा.