11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनियुक्ति के विरोध में प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में किया धरना- प्रदर्शन बीएड प्रशिक्षुओं ने डीइओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के लिपिक को सौंपा ज्ञापन सरायकेला : बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न विद्यालयों में किए गए प्रतिनियुक्ति के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में धरना- प्रदर्शन किया. बीएड प्रशिक्षु शिक्षक […]

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में किया धरना- प्रदर्शन

बीएड प्रशिक्षुओं ने डीइओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के लिपिक को सौंपा ज्ञापन
सरायकेला : बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभिन्न विद्यालयों में किए गए प्रतिनियुक्ति के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में धरना- प्रदर्शन किया. बीएड प्रशिक्षु शिक्षक संघ के अभिषेक आचार्य ने कहा कि बीएड कॉलेज के सैकड़ों प्रशिक्षुओं को टीचिंग के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में चार महीना के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर में होगी, लेकिन प्रशिक्षुओं की विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति हो जाने से परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. प्रशिक्षुओं ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं एनसीटीइ नॉर्म के अनुसार प्रशिक्षुओं को दो महीने का टीचिंग कार्य करना है,
लेकिन डीइओ कार्यालय द्वारा सभी बीएड प्रशिक्षुओं को चार महीने की टीचिंग के लिए दूर-दराज विद्यालयों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिससे महिला प्रशिक्षुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टीचिंग के लिए किसी प्रकार का मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षुओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. धरना के पश्चात बीएड प्रशिक्षुओं ने डीइओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के लिपिक को ज्ञापन सौंपा. धरना में सपना कुमारी, सागर सतपती, ज्योति कुमारी, सुप्रभा बंसरियार, शीला मिश्रा, अंजली महतो, नेहा कुमारी, रिया सिंह समेत इंस्टीच्यूट ऑफ बीएड कॉलेज के 200, आशु किस्कू मेमोरियल बीएड कॉलेज चांडिल के 80 व श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 80 प्रशिक्षु शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें