11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथपुर के रांगाटांड़ मैदान में नंदोत्सव शुरू

सरायकेला : क्षेत्रीय गौड़ समाज की ओर से जगन्नाथपुर के रांगाटांड़ मैदान में विगत दस वर्षों से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह नन्दोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. भव्य पूजा पंडाल में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जा रही है. भारी संख्या में लोग पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. मध्य […]

सरायकेला : क्षेत्रीय गौड़ समाज की ओर से जगन्नाथपुर के रांगाटांड़ मैदान में विगत दस वर्षों से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह नन्दोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. भव्य पूजा पंडाल में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जा रही है. भारी संख्या में लोग पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. मध्य रात्रि में श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात पूजा अर्चना आरम्भ हुई, जो मंगलवार दोपहर तक चलेगी. यहां एक हफ्ते तक मेला चलेगा.

देव सभा का होता है आयोजन : जगन्नाथपुर के पूजा पंडाल में श्रीकृष्ण की देव सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को काफी बारीकी से जीवंत रूप दिया है. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विविध प्रसंगों को उकेरा गया है. दर्जनों प्रतिमाओ के साथ देव सभा को आकर्षक रूप से सजाया गया है.
श्रीकृष्ण के विभिन्न अवतारों की प्रतिमा
जन्माष्ठमी के व्रत को माना गया है श्रेष्ठ व्रत
जन्माष्ठमी को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. इसीलिए श्रीकृष्ण व्रत को व्रतराज कहा गया है. मान्यता है की सच्चे मन से श्री कृष्ण का व्रत रखने से कई व्रतों का फल मिल जाता है और भक्तों की सारी कामनाएं पूरी होती हैं. श्रीकृष्ण के जन्म के पश्चात उन्हें पालने में झुलाने तथा उनको छप्पन भोग अर्पित करने की परंपरा है. इसके बाद उसी 56 भोग का भक्तो में प्रसाद के रूप में बांटा जाता है जिसे पाकर भक्त धन्य हो जाते हैं. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष नीलसेन प्रधान के साथ सचिव नागेश्वर प्रधान, कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान, उमाकांत प्रधान, घासीनाथ प्रधान, देवीदत्त प्रधान,तरुण कुमार प्रधान आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें