गांव के रत्नाकर के डेंगू से ग्रस्त होने की पुष्टि
Advertisement
चांडिल के सालगाडीह में डेंगू की दस्तक
गांव के रत्नाकर के डेंगू से ग्रस्त होने की पुष्टि चांडिल : चांडिल में भी जानलेवा बीमारी डेंगू ने दस्तक दे दी है. चांडिल की चिलगू पंचायत अंतर्गत काठजोड़ के सालगाडीह टोला में डेंगू का एक मरीज पाया गया है. सालगाडीह निवासी रत्नाकर महतो (40) डेंगू से ग्रसित है. डेंगू पीड़ित रत्नाकर विगत सात अगस्त […]
चांडिल : चांडिल में भी जानलेवा बीमारी डेंगू ने दस्तक दे दी है. चांडिल की चिलगू पंचायत अंतर्गत काठजोड़ के सालगाडीह टोला में डेंगू का एक मरीज पाया गया है. सालगाडीह निवासी रत्नाकर महतो (40) डेंगू से ग्रसित है. डेंगू पीड़ित रत्नाकर विगत सात अगस्त से ही बीमार है, जिसके लिए उसका 8 अगस्त को जमशेदपुर में डॉ उमेश खान से इलाज कराया गया. वहां डॉक्टर द्वारा करायी गयी जांच में उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई है. वर्तमान में वह अपने घर में रह कर ही इलाज करा रहा है.
रत्नाकार महतो ने बताया कि डेंगू के इलाज पर अब तक उसके पांच हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. पैसे नहीं रहने के कारण वह घर में रहकर अपना इलाज करा रहा था. गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चांडिल की डॉक्टर श्वेता सोनिका ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.
हफ्ते भर पूर्व ही गांव में फैला था डायरिया:
ज्ञात हो कि सप्ताह भर पहले ही काठजोड़ गांव के सैकड़ों निवासी डायरिया से ग्रस्त हो गये थे. बाद में स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर डायरिया पर नियंत्रण किया था. सालगाडीह में अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है और न ही गांव में डीडीटी या ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. इसी कारण से उस टोले में डायरिया, मलेरिया आदि जैसी बीमारियां पांव पसार रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement