कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में 64 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता
Advertisement
डांगो को हराकर छोटा लुपुंग टीम चैंपियन
कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में 64 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता विजेता को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार नगद के साथ ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत खरसावां/बड़ाबांबो : कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में नव युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में वाइबीसी छोटा लुपुंग […]
विजेता को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार नगद के साथ ट्रॉफी देकर किया गया पुरस्कृत
खरसावां/बड़ाबांबो : कुचाई प्रखंड के जोबाजंजीर गांव में नव युवक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में वाइबीसी छोटा लुपुंग की टीम डांगो (रेंगसा) को 2-0 से हराकर विजेता बनी. इसका उदघाटन विधायक दशरथ गागराई, चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय, प्रमुख करम सिंह मुंडा, बासंती गागराई, झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के जोनल प्रभारी सोहन लाल कुम्हार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया.
विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार नगदी के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. तृतीय स्थान पर रही बीएस 2017 की टीम को 15 हजार, चौथे स्थान पर जंगली टाइगर को 10 हजार, पांचवें स्थान पर रही हॉलैंड स्पोर्टिंग कल्ब टोकलो, छठें स्थान पर रही मस्तान ग्रुप व सातवें स्थान पर रही आरएस बाघमारा की टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया.
खेल के विकास के लिए प्रयासरत हूं : गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां क्षेत्र में खेल के विकास के लिए प्रयासरत हूं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी.
खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है : सोय
चाईबासा डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि कोल्हान के खिलाड़ी काफी आगे निकल चुके हैं.
खेल के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, सरायकेला प्रखंड के सचिव दीपक माझी, मुखिया मानसिंह मुंडा, कुचाई थाना के एएसआइ बनवा उरांव, बेरगा कुम्हार, राम कृष्ण मुंडरी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement