खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा. पंचांग के अनुसार इस बार रक्षा बंधन का त्योहार सिर्फ दो घंटे के लिए मनाया जायेगा. रक्षा बंधन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं. पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं. पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक की राखियों की मांग सबसे अधिक है. चांदी का कोट की हुई राखी भी बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत ढाई से तीन हजार के आसपास है.
Advertisement
रक्षा बंधन कल, बाजार में सजी राखी की दुकानें
खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा. पंचांग के अनुसार इस बार रक्षा बंधन का त्योहार सिर्फ दो घंटे के लिए मनाया जायेगा. रक्षा बंधन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं. पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखियां बाजार […]
हर वर्ग के लिए अलग राखी : इस बार बाजार में अलग-अलग डिजाइन की राखियां बाजार में उतारी गयी हैं. हर वर्ग के लिए अलग तरह की राखियां उपलब्ध हैं. इनमें डिजाइनर राखियां, स्टोन वर्क, मोती-रुद्राक्ष, सिल्वर धागे की राखियों समेत बच्चों के लिए टेडी बीयर, छोटा भीम, मिकी माउस एवं लाइटिंग वाली राखियों की मांग ज्यादा है. बाजार में इन दिनों सजी हुई राखियों और पूजा की सामग्रियों की थालियां भी डिमांड में हैं. इस सजी हुई थाली की कीमत 500 रुपये से शुरू है.
राखियों पर भी जीएसटी का असर: सरायकेला-खरसावां के सभी छोटे-बड़े बाजारों व दुकानों में रंग-बिरंगी आकर्षक राखियां मिल रही हैं. इस वर्ष राखियों के दाम पर भी जीएसटी कर असर दिख रहा है. सरायकेला के राखी विक्रेता मनोज ने बताया कि जीएसटी के कारण राखियों के दाम में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब 2 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां हैं तो युवाओं के लिए ओम और ब्रैसलेट जैसी राखियों की मांग ज्यादा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement