खरसावां : शिव आराधना का पावन माह सावन रविवार को शुरू हो गया है. रविवार को पू़र्णिमा के दिन मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे. 10 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. इस मौके पर सरायकेला, खरसावां व आस-पास के क्षेत्रों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमडेगी.
सावन की पहली सोमवारी पर भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए शिवालयों में सुबह से ही भक्त जुटने लगेंगे. क्षेत्र के करीब एक दर्जन शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. श्रावण को लेकर विभिन्न मंदिरों की रंगाई-पुताई करायी गयी है. खरसावां के रामगढ़, बाजारसाही, कुम्हारसाही, राजबाड़ी, फॉरेस्ट कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी, खेजुरदा, बड़गांव, बुरुडीह आदि मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.