टीम करेगी दुकानों का औचक निरीक्षण, पकड़े जाने पर दुकान होंगे सील और दुकानदार पर होगी कार्रवाई
Advertisement
जिले में खाद की कालाबाजारी रोकेगी डीसी की टीम
टीम करेगी दुकानों का औचक निरीक्षण, पकड़े जाने पर दुकान होंगे सील और दुकानदार पर होगी कार्रवाई अनियमितता मिलने पर दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी खाद व बीज दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच की जायेगी. अनियमितता पाए जाने पर दुकानों को सील कर दुकानदारों पर विभागीय […]
अनियमितता मिलने पर दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित सभी खाद व बीज दुकानों का औचक निरीक्षण कर जांच की जायेगी. अनियमितता पाए जाने पर दुकानों को सील कर दुकानदारों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. खाद व बीज दुकानों की जांच के लिए उपायुक्त ने टीम का गठन कर नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में खाद व बीज की केवल 80 दुकानें ही निबंधित है.
जबकि जिले में सैकड़ों दुकानें बगैर निबंधन के नियमों को ताक पर रखकर चलायी जा रही है. खाद व बीज दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए जांच के लिए जिला स्तरीय जांच दल का गठन किया गया है. इसमें एडीसी कुंज बिहारी पांडे, आइटीडीए के परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, ग्रामीण विकास विभाग की निदेशक अनीता सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारसनाथ यादव, सरायकेला व चांडिल एसडीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ शामिल हैं.
किराना दुकान में खाद रखने पर होगी कार्रवाई
कृषि पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किराना दुकान में अवैध रूप से खाद व बीज का वितरण करने पर दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए किराना दुकान को भी सील किया जायेगा. किराना दुकान में किसी भी हाल में खाद नहीं रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement