पशु धन लोन वितरण में बड़ा घोटाला, विधानसभा मेंउठायेंगे मामला : गीता कोड़ा
मामला जगन्नाथपुर क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक का, बैंक मैनेजरनें मामला भेजा लोकअदालत में
चाईबासा, ब्युरो
पशुधन लोन वितरण में जगन्नाथपुर अनुमंडल के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बैंक प्रबंधक द्वारा बड़ा घोटाला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं इस मामले को लेकर गुरूवार को जगन्नाथपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक गीता कोड़ा द्वारा बैंक में जांच पड़ताल करने पहुंची तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
गीता कोड़ा ने बताया की जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के करंजिया पंचायत के लोगों ने गुरूवार को काफी संख्या में पहुंचा तो बताया कि हम लोग लोन लेने के लिए आवेदन दिये थे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर में लेकिन आवेदन जमा करने के बाद बैंक के मैनेजर द्वारा हम लोगों को यह कह कर लौटा दिया गया कि तुम लोगों का लोन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है अब लोन नहीं मिलेगा.
लोगों ने बताया कि इसके बाद हम फार्म लेकर वापस आ गये. जब लोन मिला ही नहीं तो आज छह साल बाद अचानक बैंक द्वारा लोन का पैसा जमा नहीं करने का आरोप में मामला को लोक अदालत में भेज दिया गया और 8 जुलाई को चाईबासा व्यवहार न्यायलय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.
मजे की बात तो यह है की जब पशु धन हो या केसीसी लोन, ये मिला ही नहीं तो फिर नोटिस कैसे आया. गीता कोड़ा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी लाभुकों के साथ बैंक पहुंची, जहां बैंक मैनेजर से पूछ-ताछ में संतोषजनक जबाब नहीं मिला. गीता कोड़ा ने कहा की अभी तो 12 लाभुक पहुंचे जबकी 30 से 35 लाभुक हैं, जिन्होंने लोन लिया नहीं और बैंक से नोटिस भेज दिया.
बताया गया की यह मामला केवल इस पंचायत का ही नहीं है, वैसे कई मामले हैं जो बड़ा घोटाला प्रतीत होता है. इस मामले में दोषियों को बख्सा नहीं जायेगा, इस मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा और कार्रवाई होगी. वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण बैक के प्रबंधक सिंघों तिग्गा से पूछे जाने पर बताया गया की यह मामला वर्ष 2011-12 का है जिसने कुल 117 लाभुक है और नोटिस सभी को किया गया है जिसमें 21 लाभुकों ने नोटिस वापस कर दिया है. विधायक द्वारा 12 लाभुकों का नोटिस वापस लाया गया है.