सरायकेला : स्थानीय सामुदायिक भवन में जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजानाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र से दो-दो आंगनबाड़ी भवन के मरम्मत के लिए सूची मांगी गयी.
खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. साथ ही जिला परिषद के आय वृद्धि के लिए चांडिल में बने मार्केट कॉम्पलेक्स के कमरे को किराया में लगाने (500 रुपये प्रति माह किराया दर) की बात कही गयी. बैठक में अन्य विभागों के योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी, जिप सदस्य झींगी हेंब्रम, शकुंतला देवी, अनीता पारित व अन्य उपस्थित थे.