जिला समन्वय समिति की बैठक. डीसी ने दिये अधिकारियों को दिये निर्देश
Advertisement
चापाकल में गड़बड़ी हो तो, एफआइआर करें
जिला समन्वय समिति की बैठक. डीसी ने दिये अधिकारियों को दिये निर्देश सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए लंबित अावासों अविलंब पूरा कराने का निर्देश […]
सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए लंबित अावासों अविलंब पूरा कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. इसके अलावा प्रधान मंत्री अावास योजना के तहत शून्य से एक कमरा वाले लाभुकों चयन कर जियो टैग करने. वहीं नीमडीह के चिंगडा पारकीडीह व तिल्ला, गम्हरिया के कांड्रा पंचायत भवन 26 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया.
पीएचइडी की समीक्षा करते हुए वरीय पदाधिकारियों को चापाकलों का निरीक्षण करने व गड़बड़ी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजना के तहत तालाब व डोभा योजना को 16 जून तक पूरा करने व सौ फीसदी मानव दिवस सृजित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक कहा गया कि वरीय पदाधिकारी हर माह दो दिन क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा योजनाओं की जांच करेंगे व इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत देंगे. बैठक में सभी बीडीओ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रखंड के कर्मी मुख्यालय में ही रहेंगे. बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन, पंचायती राज पदाधिकारी अनूप किशोर शरण, डीपीओ सुरेश राय के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement