खरसावां/बडाबांबो : खरसावां प्रखंड के बडाबांबो क्षेत्र के 32 गांवों में 22 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. मंगलवार को जोरडीहा व तेलायडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में बिजली बहाल की गयी. विगत 15 मई को तेज आंधी से बिजली के 24 पोल व तार गिर गये थे, जिससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी थी..
खरसावां के डंगलटांड, उधडिया, गोपालपुर, पोटोबेडा, राजाबासा, गितिलोता, जामडीह, जोरडीहा, फुचुडुंगरी, बालियाटांड, छोटाबांबो, बडाबांबो, सोनापोस, रुगडी, सुपायसाई, तेलांगजुडी, कोतुआलसाई, सरगीडीह, पिताकलांग, महादेवबुटा, छोटासरगीडीह, लोसोदिकी, कुडमा, बडाकुडमा, गोलटांड, सिंगाडीह, जेनासाही, तेलायडीह, बोरहासाई, हेसाडीह, कोतुआलसाई, मारुसाई गांव में बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है.