23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र की तीन बड़ी योजनाओं से राज्य के 36 लाख परिवारों को मिलेगा न्यूनतम 100 दिनों का काम, तीनों योजनाएं होंगी वरदान साबित

खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गागराई (Jmm Mla Dasaratha Gagarai) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शुरू किया गये बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना व नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे.

खरसावां : खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गागराई (Jmm Mla Dasaratha Gagarai) ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शुरू किया गये बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना व नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे. खरसावां से दूसरी बार विधायक बने दशरथ गागराई ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के उपरांत उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड सरकार इन तीन योजनाओं को जल्द शुरू करने वाली है. शचीन्द्र कुमार दाश से विशेष बातचीत में विधायक दशरथ गागराई ने यह बातें कही.

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत सभी पंचायतों सहित राज्यभर में पांच हजार खेल के मैदान का निर्माण, युवक एवं युवतियों के लिए खेल सामग्री की व्यवस्था, प्रखंड एवं जिला स्तर पर सुसज्जित प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन, खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी में विशेष आरक्षण एवं मनरेगा के तहत एक करोड़ मानव दिवस का सृजन किया जायेगा.

Also Read: देशभर में जनजातीय कारीगरों से 23 करोड़ के उत्पादों की होगी खरीदारी

नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत जल संरक्षण के विभिन्न अब संरचनाओं का निर्माण, राज्य की वार्षिक जल संरक्षण क्षमता में पांच लाख करोड़ लीटर की वृद्धि, मनरेगा के तहत 10 करोड़ मानव दिवस का सृजन एवं पांच लाख एकड़ बंजर भूमि का संवर्धन किया जायेगा. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पांच लाख परिवारों को सौ-सौ फलदार पौधे का पट्टा, राजभर में पांच करोड़ पौधरोपण, अगले पांच साल तक पौधों को सुरक्षित रखने के लिए भी सहयोग, प्रखंड एवं जिला स्तर पर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, उत्पाद को सुगम रूप से बाजार उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था, प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपये की निश्चित वार्षिक आमदनी, मनरेगा के तहत 25 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया जायेगा.

उन्होंने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को धरातल में उतारने में सरकारी अधिकारियों तथा रोजगार उपलब्ध कराने में प्रावासी मजदूरों को सहयोग करने का भी आग्रह किया है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शुरू हुआ यह योजना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें सफलता मिली, तो 36 लाख परिवारों को न्यूनतम 100 दिनों की रोजगार की गारंटी मिलेगी. साथ ही एक अंतराल के बाद इसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिलेंगे. योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक निगरानी समिति का दायित्व सुनिश्चित करना होगा.

Also Read: सरायकेला-खरसावां में जनता कर्फ्यू को मिला जबरदस्त समर्थन, मंदिर, पर्यटन स्थल व हाट-बाजार भी रहे बंद

श्री गागराई ने कहा कि इन योजनाओं के जरिये मनरेगा से जुड़े लोगों की ईमानदारी और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता से इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल पायेगा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार के इन तीनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि वैश्विक महामारी से उत्पन्न इस विकट समय में सभी को रोजगार प्राप्त हो सके. विधायक ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत होने पर लोग सीधे उन्हें सूचित करें, उनकी शिकायतें दूर की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें