उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के बोतलुटोला में शनिवार की रात चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक का हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार, बोतलुटोला के नकुल मंडल के घर चोरी की नीयत से एक युवक घुसा. इसके बाद उसको पकड़ लिया गया. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने पेड़ में बांध कर उसकी जम कर पिटाई कर दी.
इसके बाद नकुल मंडल ने राधानगर थाना पुलिस को दूरभाष पर इसकी सूचना दी. सूचना पाकर राधानगर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची. पूछताछ में युवक ने अपना नाम अबु बकर ग्राम प्राणपुर बताया. पुलिस ने घटना स्थल से मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया. युवक को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मालदा रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक के संबंध में पता लगाया तो युवक गेंहू एवं धान का व्यापारी करता है. अब युवक के होश आने पर ही मामले का खुलासा हो सकता है.