11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधवा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल

कटहलबारी – श्रीधर कॉलोनी तक 3.55 किमी सड़क निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रु. मंजूर : अनंत ओझा उधवा : प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी आरइओ सड़क से श्रीधर कॉलोनी नंबर नौ तक लगभग 3.55 किमी सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंजूरी दे दी गयी है. इससे दियार क्षेत्र के लोगों को बड़ी […]

कटहलबारी – श्रीधर कॉलोनी तक 3.55 किमी सड़क निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रु. मंजूर : अनंत ओझा

उधवा : प्रखंड क्षेत्र के कटहलबाड़ी आरइओ सड़क से श्रीधर कॉलोनी नंबर नौ तक लगभग 3.55 किमी सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मंजूरी दे दी गयी है. इससे दियार क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. चालू वित्तीय वर्ष में इस सड़क का निर्माण हो सकता है. यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने शनिवार को दी.
उन्होंने बताया कि इस अति आवश्यक सड़क निर्माण कार्य को राज्य सरकार की अनुशंसा के आधार पर 4.67 करोड़ की राशि खर्च करने की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि उधवा प्रखंड के श्रीधर तथा साहेबगंज प्रखंड के हाजीपुर दियारा से महादेवगंज तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को ध्यान में रखकर विशेष प्राक्कलन तैयार की गयी है. ताकि बाढ़ के समय यातायात प्रभावित न हो. सड़क भी क्षतिग्रस्त न हो पाये. विदित हो कि फ्लड लेवल से नीचे का प्राक्कलन रहने के कारण 2007-08 में कटहलबाड़ी- श्रीधर सड़क पर काम नहीं हो पाया है.
कई सड़कों का बन रहा डीपीआर : स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा की अनुशंसा पर आरइओ विभाग के अधीन राज्य संपोषित योजना मद से कई सड़कों का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया जा रहा है. आरइओ विभाग के कनीय अभियंता गंगाधर प्रसाद सिंह ने बताया कि राधानगर में तीन सड़कों के लिये डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. इन सड़कों के बन जाने से उधवा और बरहरवा प्रखंड सीधे जुड़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें