साहिबगंज : 1-9 जून तक पूरे राज्य के सभी प्रखंडों में कृषि जागृति अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें कृषि निदेशक राजकुमार ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में कही. श्री कुमार ने कहा कि इस अभियान द्वारा कृषि की सभी योजनाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. किसानों को सभी योजनाओं से अवगत कराया जायेगा.
जिसमें बीज वितरण, कृषि उपकरण, मिट्टी जांच, कृषि की तकनीकी जानकारी तथा कृषि लोन शामिल है. इस अभियान की सफलता के लिये जोर-शोर से प्रचार प्रसार करना है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि योजना का लाभ पहुंचाना है. वीसी में रांची से कृषि निदेशक राजकुमार, साहिबगंज से जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विष्णु मंडल उपस्थित थे.