11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म

हिरणपुर के धनबाद में विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन, डॉ राजकिशोर ने कहा लोगों को दिया पश्चिमी संस्कृति से बचने का संदेश हिरणपुर : प्रखंड के धनबाद गांव में सोमवार को सनातन धर्म महाशक्ति महायज्ञ को लेकर विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. धर्म सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता […]

हिरणपुर के धनबाद में विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन, डॉ राजकिशोर ने कहा

लोगों को दिया पश्चिमी संस्कृति से बचने का संदेश
हिरणपुर : प्रखंड के धनबाद गांव में सोमवार को सनातन धर्म महाशक्ति महायज्ञ को लेकर विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया. धर्म सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राजकिशोर हांसदा ने उपस्थित लोगों से कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म है. उन्होंने सनातन संस्कृति पर व्यख्यान करते हुए सनातन धर्मावलंबियों को अपने धर्म पर आस्था और विश्वास रखने की बात कही. कहा कि जबकि वर्तमान में पश्चिमी सभ्यता की संस्कृति हावी होते जा रही है. जिससे आगे आकर हमें बचने की जरूरत है. क्योंकि आज कई अन्य धर्म के लोग प्रलोभन देकर हमारी संस्कृति को उजाड़ने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने इस सम्मेलन के माध्यम से सरकार से मांग की कि वे धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर सख्त कानून बनाये और इसका कड़ाई से पालन हो. वहीं दुमका से पहुंचे सेवानिवृत शिक्षक महादेव किस्कू ने भी अपने विचारों को रखा. आयोजित धर्म सम्मेलन में प्रखंड के तोड़ाई, सुंदरपुर, बागशीशा, कमलघाटी, सहित लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़, पाकुड़िया, महेशपुर से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा
धनबाद में आयोजित विराट धर्म सम्मेलन को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्या सहित गुरु माताओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जहां कलश यात्रा के पश्चात धर्म गुरु बाबा मिस्त्री हेंब्रम के नेतृत्व में अन्य पुरखा बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ की गयी. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा झांकी
कार्यक्रम से पूर्व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, भारत माता सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकी निकाली गयी. बच्चों द्वारा निकाली गयी झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
कार्यक्रम से पूर्व किया पौधारोपण
धनबाद गांव में आयोजित महाशक्ति महायज्ञ कार्यक्रम के पूर्व पौधारोपण भी किया गया. जहां आम, जामुन पीपल आदि के पेड़ लगाये गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सांसद सोम मरांडी, केबल मंडल, अमिन सोरेन, संजय शुक्ला, सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यनारायण साहा आदि ने अहम भूमिका निभायी. सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्यनारायण साहा ने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत जरूरी है. वृक्ष ही पर्यावरण में संतुलन बनाये रखते हैं. कहा कि वृक्ष के कारण ही पर्यावरण में ऑक्सीजन व कार्बन का संतुलन बना रहता है. कहा कि आज के समय में वृक्षों के अंधाधुंध कटाई के कारण मौसम परिवर्तन हो रही है, अनावृष्टि, अतिवृष्टि जैसी समस्याएं हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील कि की सभी लोग अपने आसपास के खाली जगहों पर कम से कम दो वृक्ष जरूर लगायें.
लोक शिक्षा केंद्र बंद मिलने पर प्रेरकों पर होगी कार्रवाई : खालिदा
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक खालिदा बेगम ने प्रेरकों के साथ की बैठक
प्रेरकों के बीच पहचान पत्र व बैच का हुआ वितरण
महेशपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में सोमवार को बैठक का आयोजन कर, प्रखंड साक्षरता समिति महेशपुर द्वारा, प्रखंड के 33 पंचायतों में संचालित 33 लोक शिक्षा केंद्रों के 66 प्रेरकों के बीच, परिचय पत्र का वितरण, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भरत कुमार एवं साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णा प्रमाणिक द्वारा किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक खालिदा बेगम भी मौजूद थी. बैठक में उपस्थित 33 लोक शिक्षा केंद्र के 66 प्रेरकों को केंद्र संचालन के बारे में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक खालिदा बेगम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निरीक्षण के दौरान लोक शिक्षा केंद्र बंद पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कार्यालय को सुचित किया जायेगा. नियमित रूप से केंद्र संचालन तथा मासिक अनुपस्थिति विवरणी नियमित रूप से निर्धारित समय पर जमा करने का सख्त निर्देश दिया है. प्रखंड साक्षरता समिति महेशपुर के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक खालिदा बेगम ने जानकारी देते हुए बताया कि, महेशपुर प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों महेशपुर, कानिझाड़ा, सिलमपुर को शत प्रतिशत साक्षर पंचायत बनाने के लक्ष्य को, पंचायत के मुखिया, प्रेरक, बीपीएम, बीइइओ, बीडीओ द्वारा सत्यापित होने के पश्चात राज्य सरकार को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद राज्य सरकार उक्त पंचायतों के निरीक्षण के बाद, निर्णयानुसार उक्त पंचायत को पूर्ण साक्षर पंचायत की सूची में शामिल किया जायेगा. बैठक में मिली सेन, भाग्यवती कुमारी, गुल आकतारा, सीमा सोरेन, एक्थेरानी मरांडी, सफीकुल आलम सहित अन्य प्रेरक गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें