13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

778 बच्चियों को ही मिल पाया लाभ

साहिबगंज : मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के शुरू होने से जिले के लाभुकों में एक आस जगी थी, लेकिन यह पूर्ण रूप से साकार होती नहीं दिख रही है. साहिबगंज जिले में मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का स्थिति दयनीय है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 वित्तीय वर्ष में जिले के नौ प्रखंडों में पांच हजार […]

साहिबगंज : मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के शुरू होने से जिले के लाभुकों में एक आस जगी थी, लेकिन यह पूर्ण रूप से साकार होती नहीं दिख रही है. साहिबगंज जिले में मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का स्थिति दयनीय है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 वित्तीय वर्ष में जिले के नौ प्रखंडों में पांच हजार बच्चों का भौतिक लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 10 मार्च तक 778 बच्चियों को ही इसका लाभ मिल पाया है. जिले में यह योजना खटाई में पड़ता हुआ दिख रहा है. जिले के नौ प्रखंडों में चल रहे इस योजना में तीन करोड़ रुपये आये हैं.

जिसमें अभी तक 46 लाख, 68 हजार रुपये 778 बच्चियों को वितरण किया गया है. बाकी के लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. इस संबंध में डीपीओ प्रदीप तिग्गा ने बताया कि मार्च में सभी परियोजनाओं के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का कार्य करें. जिससे शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिया जा सके. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली बच्चियों का बैंक में खाता खुलवाया जाता है और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचायी जाती है.हालांकि अब हर वर्ग के लिये नियम बनाने की बात हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें