आठ घंटे उपवास पर रहे समिति सदस्य
Advertisement
खासमहल काला कानून समाप्त करने की मांग
आठ घंटे उपवास पर रहे समिति सदस्य कहा, जमीन की हो रजिस्ट्री नहीं तो होगा आंदोलन भाजयुमो नेता ने जूस पिला कर तोड़वाया उपवास साहिबगंज : खासमहल काला कानून समाप्त करने की मांग को लेकर खासमहल उन्मूलन समिति सदस्यों ने आठ घंटे उपवास पर रहकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. गांधी चौक पर सुबह […]
कहा, जमीन की हो रजिस्ट्री नहीं तो होगा आंदोलन
भाजयुमो नेता ने जूस पिला कर तोड़वाया उपवास
साहिबगंज : खासमहल काला कानून समाप्त करने की मांग को लेकर खासमहल उन्मूलन समिति सदस्यों ने आठ घंटे उपवास पर रहकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. गांधी चौक पर सुबह नौ से संध्या पांच बजे सभी उपवास पर रहे. इसका नेतृत्व समिति के मनोज गोड़ ने किया. समिति के ललित स्वदेशी, आनंद मोदी, सिंधेश्वर मंडल ने कहा कि साहिबगंज में खास महल जमीन की रजिस्ट्री शुरू नहीं होगा तो आंदोलन किया जायेगा. जमीन का खतियान एवं पर्ची कटाने क बाद अगर जमा लिया जायेगा तो सरकार को पैसे से राजस्व की प्राप्ति होगी. इस भीषण गरमी में धरने पर बैठे समिति के चार लोग मुर्शाद अली,
रंजीत, बासुदेव साह, सुभाष यादव की दोपहर तीन बजे हालात खराब होने लगी. प्रशासन की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं आया. मौके पर ललित स्वदेशी, अनवर अली, अनुकूल मिश्रा, मुरलीधर ठाकुर, मनोज गोंड, सिंधेश्वर मंडल, मुर्शाद अली, अरविंद गुप्ता, पप्पु राम, जयप्रकाश सिन्हा, आनंद मोदी, विनोद कुमार वर्मा, विजय कुमार, संतोष यादव, दीनानाथ पासवान, अमित चौरसिया, एम तिवारी, चतुरानंद पांडे, सुनील सिन्हा, दिनेश सिंह, मंसूर, आबीद हुसैन, अब्दुल नाजिर, सुनील सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. वही देर शाम भाजयुमो नेता अमित सिंह उपवास स्थल पर पहुंच कर जूस पिलाकर उपवास तोड़वाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement