11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइ कोर्ट में विभिन्न विभागों के सौ से अधिक मामले लंबित

निर्देश जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने कहा साहिबगंज : जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने जिले के विभिन्न मामले जो हाई कोर्ट में लंबित है इसपर चिंता जतायी. उन्होंने पदाधिकारियों को लंबित मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया है. हाइ कोर्ट में जिले के विभिन्न विभाग से सौ से […]

निर्देश जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने कहा

साहिबगंज : जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने जिले के विभिन्न मामले जो हाई कोर्ट में लंबित है इसपर चिंता जतायी. उन्होंने पदाधिकारियों को लंबित मामलों के जल्द निष्पादन का निर्देश दिया है. हाइ कोर्ट में जिले के विभिन्न विभाग से सौ से अधिक मामले लंबित है. जिस पर अब कोर्ट जुर्माना करना भी शुरू कर दिया है. कम से कम 5000 का जुर्माना लगाया जा रहा है. इसलिए जिन विभागों का मामला लंबित है. वे जल्द से जल्द जवाब दाखिल कर दें. यह बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में कही.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 की पहली समन्वय समिति की बैठक है. नये वर्ष में योजनाओं के लक्ष्य की जानकारी देते काम तेजी से शुरू करने का निर्देश दिया. बताया कि किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डीडीसी राजकुमार, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, डीपीओ राम निवास सिंह, एसडीओ राजमहल चिंटु दुराई बुरू, एलडीएम मोहन लाल शुक्ला, विशेष शाखा के कार्यपालक अभियंता मुकेंद्र सिंह, आरइओ के कार्यपालक अभियंता मोहन चंद्र चौधरी सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें