10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युगल व सामूहिक नृत्य से बच्चों ने बांधा समा

सरस्वती पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम साहिबगंज : सरस्वती पूजा पर सांस्कृति कार्यक्रम बीती शाम केलाबाड़ी पोखरिया समलापुर में भारतीय युवा क्लब आयोजित किया गया. इस दौरान सोलो, युगल व सामूहिक नृत्य से बच्चों ने समा बांध दिया. शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया. कहा कि साहिबगंज कला गीत संगीत लोककला में एक […]

सरस्वती पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

साहिबगंज : सरस्वती पूजा पर सांस्कृति कार्यक्रम बीती शाम केलाबाड़ी पोखरिया समलापुर में भारतीय युवा क्लब आयोजित किया गया. इस दौरान सोलो, युगल व सामूहिक नृत्य से बच्चों ने समा बांध दिया. शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया. कहा कि साहिबगंज कला गीत संगीत लोककला में एक अलग राष्ट्रीय स्तर पर एक अपनी पहचान है. यहां जब लोग चलते हैं तो नृत्य और बोलते हैं तो वह संगीत हो जाता है. जीवन में संगीत का अपना महत्व है और सभी के लिये अलग-अलग समय पर अलग स्थिति पर अलग गीत संगीत है. भरतीय युवा क्लब के सचिव को मुख्य अतिथि द्वारा उनके प्रयास
और क्लब के द्वारा सफल आयोजन के लिये अंग वस्त्र शॉल औढाकर सम्मानित किया. निर्णायक मंडल के संयोजन डॉ रणजीत कुमार सिंह सदस्य एडवांस आइकोनिक कंप्यूटर के निदेशक कलाकार ओमप्रकाश थे. कार्यक्रम में कुल 48 टीमों भाग लिया. सोलो नृत्य में उदय कुमार, ऋतिक कुमारी, सोनू कुमार, युगल नृत्य में तन्नु व प्रिती कुमार, श्रेया कुमार व साक्षी कुमारी. सामूहिक नृत्य में नटराज युथ क्लब ,उमेश कुमार ग्रुप, मुस्कान कुमारी ग्रुप क्रमश: प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. वहीं सांतवा पुरस्कार में दीक्षा, निशु कुमारी, अनिल राज ने बाजी मारी. मुख्य अतिथि ने सफल प्रतिभागियों को ट्राफी और प्रशस्ति-पत्र दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें