साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम निवासी मिथुन पासवान को बुधवार शाम जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. उसे जेल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मिथुन पासवान बीते एक वर्ष से बमबारी कांड का आरोपी था. फरार चल रहा था. ज्ञात हो कि मिथुन पासवान के भाई गब्बर पासवान की हत्या हो गयी थी. और इस मामले का दो आरोपी विवेका पासवान व विजय पासवान जेल से बेल पर छूटा था और वह मिथुन पासवान एंड ग्रुप के डर से जेल से छूटते ही
साहिबगंज छोड़ कर बाहर जा रहा था. इसी क्रम में महादेवगंज स्थित मां समुद्रा पेट्रोल पंप व मिर्जाचौकी पथ के बीच जान मारने की नीयत से बोलेरो गाड़ी पर बमबारी किया था. जिससे कई लोग घायल हो गये थे. इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 91/16 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उक्त आरोपी एक वर्ष से फरार चल रहा था.