साहिबगंज : डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया के कार्यहित में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला नाजिर के पदस्थापन के लिए चार लिपिकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है. सुरेश रमानी को भूमि सुधार कार्यालय एवं अतिरिक्त प्रभार खासमहल से प्रतिनियुक्त जिला नाजिर एवं अतिरक्त प्रभार खासमहल में स्थानांतरण किया गया है.
साथ ही भूमि सुधार कार्यालय साहिबगंज के कार्य से मुक्त कर दिया गया है. प्रदीप कुमार पासवान को जिला निर्वाचन कार्यालय साहिबगंज से जिला निर्वाचन कार्यालय साहिबगंज के अतिरक्त प्रभार उप समाहर्ता भूमि सुधार कार्यालय स्थानांतरण किया गया है. मनोरंजन मालतो को अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज से स्थानांतरण करते हुए जिला नजारत शाखा मे प्रतिनियुक्त किया गया है. गौतम कुमार झा को जिला नजारत शाखा से स्थानांतरित करते हुए स्थापना शाखा साहिबगंज मे प्रतिनियुक्त करते हुए जिला भू अर्जन शाखा कार्यालय साहिबगंज में स्थानांतरण किया
गया है.