11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल ही मेरी प्राथमिकता, दंगल में खुद को देख खुश हूं : नमिता

साहिबगंज : बेटियों की साहस व क्षमता पर बनी आमिर खान की फिल्म दंगल की सफलता की चर्चा जोरों पर है. इस फिल्म में रेफरी की भूमिका निभानेवाली नमिता विश्वकर्मा साहिबगंज की बेटी है. पर साहिबगंज में एक भी सिनेमा हॉल नहीं होने के कारण उनके पिता अरुण विश्वकर्मा अब तक बड़े परदे पर फिल्म […]

साहिबगंज : बेटियों की साहस व क्षमता पर बनी आमिर खान की फिल्म दंगल की सफलता की चर्चा जोरों पर है. इस फिल्म में रेफरी की भूमिका निभानेवाली नमिता विश्वकर्मा साहिबगंज की बेटी है. पर साहिबगंज में एक भी सिनेमा हॉल नहीं होने के कारण उनके पिता अरुण विश्वकर्मा अब तक बड़े परदे पर फिल्म नहीं देखी है.

नमिता की रियल लाइफ की कहानी भी फिल्म की स्टोरी से अलग नहीं है. साहिबगंज जैसे सुदूर जिले में जन्मी और पली-बढ़ी नमिता का लगाव शुरू से ही खेलों के प्रति रहा है. साहिबगंज महिला कुश्ती टीम के सदस्य के रूप में अनेकों बार जीत हासिल करने के बाद वह झारखंड टीम से जुड़ी. बाद में झारखंड महिला कुश्ती टीम की कोच बनी. इसके बाद भारतीय महिला कुश्ती टीम की कोच है. तीन बार राष्ट्रीय टीम को लेकर विदेश (ब्राजील, थाइलैंड व मंगोलिया) दौरे पर जा चुकी है. फिल्म दंगल में अपने रोल को देखकर नमिता बहुत खुश है. बता दें कि दंगल फिल्म में नमिता रेफरी की भूमिका में नजर आती है. हालांकि फिल्म में नमिता का रोल बहुत थोड़े देर के लिए ही है. लेकिन दंगल की पूरी टीम के साथ काम करना इनको अच्छा लगा. नमिता महिला कुश्ती टीम की कोच होने के साथ-साथ डाक विभाग, रांची में भी कार्यरत है.

फिल्म दंगल से जुड़ना महज एक संयोग
प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में नमिता ने बताया कि इस फिल्म से जुड़ना भी महज एक संयाेग ही था. भारतीय कुश्ती टीम की कोच होने के कारण कई प्रसिद्ध खिलाड़ी से पहचान थी. अचानक एक दिन फिल्म में रेफरी की रोल के लिए मुझे फोन आया. आमिर खान की फिल्म व बेटियों पर केंद्रित होने के कारण मैं इनकार नहीं की. हालांकि नमिता का साफ कहना है कि खेलों में ही मेरी करियर है. फिल्म लाइन में जाने का कोई सवाल ही नहीं है.
परिजन हैं काफी खुश
साहिबगंज के बड़ा पचगढ़ निवासी उनके पिता अरुण विश्वकर्मा एवं उनके परिवार के सदस्य फिल्म में नमिता को देखकर काफी खुश है. पिता का कहना है कि नमिता का खेलों के प्रति लगाव देख कर ही मैंने उन्हें बेटी होने के बावजूद खेलने की छूट दे रखी थी.
साहिबगंज में सिनेमा हॉल नहीं, बड़े परदे पर दंगल नहीं देख पाये नमिता के पिता
अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती टीम की कोच है नमिता
डाक विभाग, रांची में है कार्यरत
फिल्म में रेफरी की भूमिका में दिखी नमिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें