छह माह पूर्व कटिहार के आभूषण दुकान में हुई थी चोरी
Advertisement
आभूषण चोर गिरफ्तार, हजारों रुपये के जेवरात बरामद
छह माह पूर्व कटिहार के आभूषण दुकान में हुई थी चोरी छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलता, मामला दर्ज साक्षरता मोड़ गोलीबारी के आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन गांव में शनिवार रात जिरवाबाड़ी पुलिस ने छापामारी के क्रम आभूषण चोर को हजारों रुपये के जेवरात […]
छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलता, मामला दर्ज
साक्षरता मोड़ गोलीबारी के आरोपितों को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन गांव में शनिवार रात जिरवाबाड़ी पुलिस ने छापामारी के क्रम आभूषण चोर को हजारों रुपये के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के पुलिस ने साक्षरता मोड़ के निकट हुई गोलबारी व छापामारी के क्रम में चानन गांव में पुलिस पर पथराव व गोलीबारी के मामले की आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस की नजर एतवारी दास पर पड़ी. जिसेे गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर हजार रुपये के जेवरात को बरामद किया गया. सूत्र बताते हैं कि यह सभी जेवरात बिहार के कटिहार चौक के निकट स्वर्ण आभूषण की दुकान से छह माह पूर्व चोरी की गयी थी. साहिबगंज से कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. वहीं एतवारी रविदास,
विक्की रविदास सहित और अपराधियों की शिनाख्त हुई थी. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आभूषण चोर एतवारी रविदास को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सोना का एक चैन, एक अंगुठी, दो नाक का बेसर व चांदी का पांच चैन एक जोड़ा पायल समेत अन्य सामानों को जब्त किया गया. धारा 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं बरामद आभूषण कटिहार के स्वर्ण व्यवसायी को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement