साहिबगंज जिला योजना समिति व 20 सूत्री की बैठक में हंगामा
Advertisement
पास नहीं हो सका कोई प्रस्ताव, किया बहिष्कार
साहिबगंज जिला योजना समिति व 20 सूत्री की बैठक में हंगामा जिला परिषद् सदस्यों को नहीं बोलने देने का आरोप साहिबगंज : विकास भवन में आयोजित जिला योजना समिति व 20 सूत्री की बैठक शनिवार को प्रभारी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की उपस्थिति में हंगामेदार रही. हंगामा उस वक्त हो गया जब योजना समिति के सदस्य […]
जिला परिषद् सदस्यों को नहीं बोलने देने का आरोप
साहिबगंज : विकास भवन में आयोजित जिला योजना समिति व 20 सूत्री की बैठक शनिवार को प्रभारी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की उपस्थिति में हंगामेदार रही. हंगामा उस वक्त हो गया जब योजना समिति के सदस्य सह जिला परिषद सदस्यों को बोलने से रोका गया. इसके बाद सभी सदस्यों ने विरोध जताते हुए हंगामा करने लगे. बैठक का बहिष्कार कर दिया. जब योजना समिति की बैठक चल रही थी उसी बीच बोरियो जिला परिषद सदस्य वरण किस्कू ने योजनाओं की अनुशंसा में जिलापरिषद की भूमिका पर सवाल किया.
पास नहीं हो सका…
इसे जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू व उपाध्यक्ष सुनील यादव ने भी समर्थन किया. सदन चलने से पहले अपने सवालें का जवाब प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष से करने लगे. इस पर बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने सदस्यों से एक जवाब पूर्ण होने के बाद अपनी बात उठाने की बात कहते हुए बोलने से रोका गया. जिसका जिप सदस्यों ने जमकर विरोध किया और नारा लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया. सदस्यों का कहना था कि जब हमारे पास कोई अधिकार नहीं है. हमे बोलने की आजादी नहीं है, तो हम सब इस बैठक में क्या करेंगे. हमलोगों को सारे अधिकारों से वंचित रखा गया. हालांकि सभा के अध्यक्ष सह मंत्री सीपी चौधरी ने सभी सदस्यों से बैठने का आग्रह किया. लेकिन गुस्साये जिप सदस्यों ने अध्यक्षा रेणुका मुर्मू के नेतृत्व में बैठक का बहिष्कार कर विकास भवन के गेट पर धरना में बैठ गये. इधर 13 सदस्यों के बिना ही बैठक जारी रहा. पूर्व के बैठकों के प्रस्तावों को समीक्षा की गयी और संपुष्ट किया गया. बैठक में राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, पाकुड विधायक आलमगीर आलम, बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, नगर पर्षद अध्यक्ष राजेश प्रसाद गाेंड, राजमहल पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता, जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.
जिला योजना समिति की बैठक का बहिष्कार कर रहे जिप सदस्यों ने जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह पर अभद्रता का आरोप लगाया. इसकी शिकायत डीसी से की और कार्रवाई की मांग की है. जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने कहा : डीपीओ ने बैठक में बोला था कि आप बैठना नहीं चाहते तो बाहर जा सकते हैं. इस पर डीसी ने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. इधर डीपीओ रामनिवास सिंह ने कहा कि जिप सदस्यों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement