11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन बरदाश्त नहीं: शिबू

साहिबगंज से झामुमो ने रघुवर सरकार के खिलाफ भरी हुंकार साहिबगंज : आदिवासियों व मूलवासियों का अहित करनेवाली रघुवर सरकार को हमलोग उखाड़ फेकेंगे. हमलोगों ने झारखंड को अलग राज्य बनाये, अब हमलोग ही एकजुट होकर ऐसी विरोधियों की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. यह बातें झामुमो सुप्रीमो दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने […]

साहिबगंज से झामुमो ने रघुवर सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

साहिबगंज : आदिवासियों व मूलवासियों का अहित करनेवाली रघुवर सरकार को हमलोग उखाड़ फेकेंगे. हमलोगों ने झारखंड को अलग राज्य बनाये, अब हमलोग ही एकजुट होकर ऐसी विरोधियों की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. यह बातें झामुमो सुप्रीमो दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने शनिवार को साहिबगंज टाउन हॉल में आयोजित प्रमंडलीय बैठक में संथाल परगना के सभी जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से यहां के आदिवासियों व मूलवासियों का अहित होगा.
पूंजीपतियों की है सरकार : उन्होंने कहा : हमारा राज्य देश के सब से धनी राज्यों में है, परंतु यह भाजपा कि निकम्मी सरकार के चलते हमारे यहां की जनता गरीब है.
सीएनटी व एसपीटी एक्ट में…
यह पूंजीपतियों की सरकार है. राज्य में गरीबों को कुचलने के सिवाय और कुछ नहीं हुआ है. अब ऐसी सरकारों से निपटने के आदिवासी-मूलवासी के बच्चे शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. शिक्षा से ही राज्य को जीता जा सकता है. उन्हाेंने कहा कि धनबाद के बाद संताल परगना में भी अब कोयला की खदानें हो गयी है. सरकार ऐसी खदानों से युवाओं को रोजगार से जोड़ें, ताकि व्यापार का रास्ता खुले. राज्य से बाहरियों को एकजुट होकर भगाना है, तब ही हमलोगों का पूर्ण विकास संभव है. इसलिये एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लडेंगे.
साहिबगंज में झामुमो का प्रमंडलीय सम्मेलन
संस्कार के साथ हो रहा खिलवाड़ : हेमंत
मौके पर प्रतिपक्ष नेता सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रघुवर सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि आदिवासी-मूलवासियों की संस्कार के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. चाहे इसके लिये खून क्यों नहीं बहाना पड़े. हमारी पार्टी जमीन से जुड़ी है. अब लड़ कर ही ऐसे छत्तीसगढ़ी रघुवर दास को बाहर करेंगे.
संस्कार के साथ खिलवाड़…
पीएम के कथनी-करनी में फर्क : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी इसी संताल परगना में आकर बोले थे की कोई मां का लाल नहीं है, जो आदिवासियों की जमीन को हड़प ले. सीएम रघुवर दास ने भी कहा था कि मेरे बाप भी आदिवासियों की जमीन नहीं ले सकते. परंतु ठीक उस के विपरित हो रहा है. यानी कथनी कुछ, करनी कुछ. ऐसे झूठा लोगों को राज्य व देश में रहने का कोई हक नहीं है.
सिदो-कान्हू की जन्मस्थली से फूंका बिगुल
हेमंत ने कहा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में संताल परगना के सिदो कान्हू की जन्म स्थली से आंदोलन की बिगुल फुंकता हूं. अब राज्य में प्रमंडल स्तर पर सम्मेलन किया जायेगा जो जनवरी माह तक चलेगा. प्रमंडलीय सम्मेलन के बाद राज्य के गांव-गांव, डगर-डगर आंदोलन की रणनीति बना कर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. मंच संचालन पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, स्टीफन मरांडी, अकील अख्तर, दुमका जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव, गोड्डा जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, देवघर जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, जिलाध्यक्ष नुरूल इस्लाम, नजरूल इस्लाम, पौलुस मुर्मू, शरफराज आलम, वारिस अनवर, अरूण सिंह, कपिल दास, इकबाल, एमएस बेचन, सुरेंद्र यादव, अनवर अली, सुनील यादव, लालू भगत, रेणुका मुर्मू, शबनम खातून, निर्मला टुडू, एनीकलारा हांसदा, जोसेफ जीना सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
जनवरी तक होगी प्रमंडलीय बैठक
इसके बाद गांव-गांव, डगर-डगर कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें