डीडीसी व डीएसइ कार्यालय में 22-22 शिकायत लंबित
Advertisement
जनसंवाद में पांच से 22 वें पायदान पर पहुंचा साहिबगंज
डीडीसी व डीएसइ कार्यालय में 22-22 शिकायत लंबित उपायुक्त ने कहा: एक्शन टेकन रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई साहिबगंज : राज्य में जनसंवाद की शिकायतों के निष्पादन के मामले में पांचवें से साहिबगंज जिला अब 22वें पायदान पर पहुंच गया है. मंगलवार हुए जनसंवाद में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वरणवाल ने सभी को डांट […]
उपायुक्त ने कहा: एक्शन टेकन रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई
साहिबगंज : राज्य में जनसंवाद की शिकायतों के निष्पादन के मामले में पांचवें से साहिबगंज जिला अब 22वें पायदान पर पहुंच गया है. मंगलवार हुए जनसंवाद में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वरणवाल ने सभी को डांट पिलायी थी. डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने कहा कि एक्शन टेकेन रिपोर्ट समय पर नहीं भेजे जाने के कारण मामलों की सुनवाई समय से नहीं हो पा रही है. जिले में जनसंवाद के एक्शन टेकेन को 22 शिकायत जिला के उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में लंबित है. जबकि 11 शिकायतें विद्युत विभाग कार्यालय में लंबित है. पुलिस विभाग में भी कार्रवाई के लिए एक दर्जन शिकायत लंबित है. सभी बीडीओ व सीओ कार्यालय में दर्जनों शिकायत लंबित है.
क्या कहते हैं उपायुक्त
हर विभाग को एक्शन टेकेन रिपोर्ट देना है. नहीं देनेवाले अधिकारी हों या कर्मचारी सभी पर कार्रवाई होगी. जिले का रिपोर्ट कार्ड लगातार खराब हो रहा है. इसको लेकर सभी अधिकारियों को हिदायत दी गयी है.
डॉ शैलेश चौरसिया, उपायुक्त, साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement