उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के मसना गांव के समीप बहियार में शुक्रवार की संध्या राधानगर थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मसना गांव निवासी रतन चौधरी गांव के समीप बहियार में धान काट रहा था. इसी बीच उसके पिता जीतेन चौधरी और उसके बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान जीतेन चौधरी ने देशी कट्टा निकाल लिया और उसके बट से अपने बेटे रतन चौधरी को मारने लगे.
इसी बीच आसपास के कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गये और झगड़ा देख समझा-बुझा कर शांत कराया. तब तक जीतेन चौधरी कट्टा को फेंक फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देशी कट्टा को बरामद कर थाना ले आयी. रतन चौधरी के लिखित आवेदन पर पुलिस कांड संख्या 96/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.