राजमहल: उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगने वाला राजकीय माघी पूर्णिमा मेला (आदिवासियों का महाकुंभ) का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा : राजमहल को जिला बनाने की मांग काफी पुरानी है.
इस मांग पर काफी सक्रियता से पहल की जायेगी. गंगा कटाव के निराकरण व विस्थापितों के पुनर्वास के लिए राशि आवंटित की जा चुकी है. जल्द से जल्द ही कार्य शुरू की जायेगी. राजमहल को अंतरराज्यीय बस अड्डा जल्द से जल्द मिलेगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार माघी मेला आये श्री सोरेन ने कहा कि माघी मेला धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. माघी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट का मनोरम दृश्य काफी रमणीय है.
विकास योजनाओं का शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही परिसंपत्ति का भी वितरण किया. मौके पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी, स्थानीय विधायक अरुण मंडल, सांसद देवीधन बेसरा, बरहेट विधायक हेमलाल मुर्मू, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, पाकुड़ विधायक अकील अख्तर, झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा, उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अवध बिहारी राम, डीडीसी एकबाल अंसारी, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, झामुमो जिला सचिव पंकज मिश्र आदि मौजूद थे.